Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

July 1, 2025

चारधाम यात्रा मार्ग पर रहेंगे 50 हेल्थ ATM, स्क्रीनिंग प्वाइंट पर भी होगी जांच

स्वास्थ्य विभाग चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों की जांच के लिए 50 हेल्थ एटीएम संचालित करेगा। ये एटीएम विभाग को वर्ष 2023 में सीएसआर के तहत प्राप्त हुए थे। अब इनका रखरखाव व संचालन स्वयं स्वास्थ्य विभाग कर रहा है। इसके साथ ही यात्रा मार्ग पर स्क्रीनिंग प्वाइंट भी बनाए जा रहे हैं, जहां यात्रियों के ब्लड प्रेशर, शुगर व आक्सीजन लेवल आदि की जांच की जाएगी। प्रदेश में इस वर्ष 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है। सरकार का जोर यात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने पर है। इसके लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। यात्रियों के लिए हेल्थ एडवाइजरी जारी की गई है तो यात्रा मार्गों पर चिकित्सकों की तैनाती की जा रही है। इसके साथ ही यात्रा मार्ग पर तकरीबन 50 हेल्थ एटीएम भी सक्रिय किए जाएंगे।

हेल्थ एटीएम में 70 से अधिक जांच की सुविधा
इन हेल्थ एटीएम में 70 से अधिक परीक्षण की सुविधा है। इससे बेसिक कार्डियोलाजी, न्यूरोलाजी, पल्मोनरी टेस्टिंग, गायनोक्लाजी, बेसिक लैबोरेटरी टेस्टिंग करा सकते हैं। इनमें पल्स रेटिंग, बीपी, आक्सीजन, ब्लड शुगर जैसे प्राथमिक जांच शामिल हैं। हेल्थ एटीएम से कम समय में जांच संभव है और रिपोर्ट भी बहुत कम समय में मिल जाती है। साथ ही यह ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन, लंबाई, शरीर का तापमान, शरीर में आक्सीजन की मात्रा, बाडीमास इंडेक्स, मेटाबालिक एज, बाडीफैट, डिहाइड्रेशन, पल्स रेट, मसल मास आदि की जांच भी कर सकता है।
वर्ष 2023 में जब हेल्थ एटीएम लगाए गए थे, उस समय इनके खराब होने की बात भी सामने आई। यद्यपि, अब विभाग ने इसके लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया है और जो हेल्थ एटीएम खराब हुए थे, उन्हें ठीक भी किया गया है। इसमें एक फायदा यह है कि हेल्थ एटीएम में किसी यात्री के साथ कोई परेशानी पाई जाती है तो टेलीमेडिसन के माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श लिया जा सकता है। यह सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। सचिव स्वास्थ्य डॉ आर राजेश कुमार ने कहा कि यात्रियों की सुविधा और स्वास्थ्य देखभाल विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।