Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

July 1, 2025

मसूरी में बारिश के आसार, पहाड़ों में येलो अलर्ट जारी; पूरे सप्ताह मौसम के बदले तेवर आएंगे नजर

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलने लगा है। पहाड़ से मैदान तक आंशिक बादल मंडरा रहे हैं। मैदानी क्षेत्रों में तापमान में वृद्धि हो रही है, लेकिन हवा चलने से सुबह-शाम मौसम सुहाना है। मौसम विभाग के अनुसार, आज भी प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं। खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। इस पूरे सप्ताह मौसम के तेवर बदले रह सकते हैं।

मौसम में दिखेगा बदलाव
मंगलवार को सुबह से ही दून में धूप खिली रही, हालांकि बीच-बीच में आंशिक बादल भी मंडराते रहे। दोपहर में तपिश बढ़ गई और गर्मी ने पसीने छुड़ाए। हालांकि, सुबह-शाम मौसम सुहावना बना रहा। पर्वतीय क्षेत्रों में दिनभर धूप और बादलों की आंख-मिचौनी चलती रही। कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी की भी सूचना है। दून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान सामान्य से अधिक है। हालांकि, पर्वतीय क्षेत्रों में पारा सामान्य से नीचे पहुंच गया है।

आंशिक बादलों के बीच हल्की बारिश के आसार
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, अगले कुछ दिन प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला रह सकता है। आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़, टिहरी व देहरादून में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की आशंका है। कुछ क्षेत्रों में आंशिक बादलों के बीच हल्की वर्षा हो सकती है।