Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

June 13, 2025

महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में बनेगी शूटिंग एकेडमी, भविष्य के ओलिंपियन निशानेबाज होंगे तैयार

भविष्य के ओलिंपियन निशानेबाज तराशने के लिए महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में नवनिर्मित त्रिशूल शूटिंग रेंज को शूटिंग एकेडमी बनाने के लिए खेल विभाग ने विभागीय कसरत तेज कर दी है। शूटिंग एकेडमी के संचालन में आर्मी और पुलिस का भी सहयोग लिया जाएगा। शूटिंग एकेडमी के बनने से उत्तराखंड ही नहीं बल्कि देश भर के निशानेबाज अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। आर्मी और पुलिस के निशानेबाज भी शूटिंग रेंज में निशानेबाजी का प्रशिक्षण और अभ्यास कर सकेंगे। राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए स्पोर्ट्स कालेज में करोड़ों की लागत से विश्वस्तरीय शूटिंग रेंज का निर्माण किया गया है। राष्ट्रीय खेल सम्पन्न होने के बाद शूटिंग रेंज के संचालन और शूटिंग उपकरणों का रखरखाव राज्य सरकार के लिए भी महत्वपूर्ण चुनौती है। इस संबंध में दैनिक जागरण ने 17 फरवरी के अंक में खेल सुविधाओं से झोली भरी, अब सहेजने-संजोने की चुनौती शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। खबर प्रकाशित होने के बाद राज्य सरकार के निर्देशों पर खेल विभाग शूटिंग अकादमी के निर्माण की कवायद में जुट गया है।