Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

June 9, 2025

मौसम ने बदली करवट, मैदान में अंधड़ और चोटियों पर हिमपात; आज गर्मी से मिल सकती है कुछ राहत

उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली है। सुबह से धूप खिलने के बाद शाम को मौसम का मिजाज बदला और चोटियों पर हल्का हिमपात व निचले इलाकों में हल्की वर्षा दर्ज की गई। इसके अलावा मैदानी क्षेत्रों में शाम को धूलभरी आंधी चली। मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं। तापमान में मामूली गिरावट आ सकती है।

दोपहर तक भीषण गर्मी
रविवार को देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में सुबह से धूप खिली रही। जिससे दोपहर तक भीषण गर्मी का आलम रहा। पर्वतीय क्षेत्रों में भी आंशिक बादल मंडराते रहे। शाम को घने बादलों ने प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में डेरा डाल लिया। जिसके बाद केदारनाथ की चोटियों पर हिमपात हुआ। वहीं, बदरीनाथ और आसपास के क्षेत्रों में हल्की वर्षा दर्ज की गई। तमाम पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बौछारों का दौर चला। दून में शाम को अंधड़ चलने से जनजीवन प्रभावित हो गया। साथ ही कहीं-कहीं बौछारें भी पड़ीं। मौसम बदलने से तापमान में कुछ कमी दर्ज की गई।