Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

January 31, 2026

उत्तराखंड में तीन साल से एक ही जगह जमे कर्मचारी हटेंगे, CM धामी ने डीएम को दिए ट्रांसफर करने के आदेश

जिलों में तीन साल से ज्यादा समय से एक ही स्थान पर तैनात कार्मिक अब इधर से उधर होंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को वर्चुअल माध्यम से हुई बैठक में सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे कार्मिकों के स्थानांतरण की कार्यवाही जल्द से जल्द की जाए। उन्होंने जिलों में जनसेवाओं में सुधार, सड़कों की मरम्मत, नियमित पेयजल व विद्युत आपूर्ति और वनों में अग्नि नियंत्रण पर ध्यान देने को कहा। मुख्यमंत्री धामी ने शासकीय आवास से सभी जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि जन शिकायतों का शीघ्रता से समाधान हो, इसके लिए जनता दरबार, तहसील दिवस, क्षेत्र पंचायतों की बैठकों का आयोजन और ब्लाक स्तर पर नियमित रूप से बहुद्देश्यीय शिविरों का आयोजन किया जाए। अतिक्रमण के विषय का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान नियमित रूप से जारी रखा जाए।

सैपलिंग का क्रम जारी रखने को कहा
सीएम ने जिलों में खाद्य पदार्थों की सैंपलिंग का क्रम भी जारी रखने को कहा। उन्होंने जंगलों में लगने वाली आग पर प्रभावी नियंत्रण के लिए रिस्पांस टाइम कम से कम करने की जरूरत बताई। चारधाम यात्रा का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यात्रा के दृष्टिगत सभी तरह की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। यात्रा मार्गों से जुड़े सभी जिलों में कंट्रोल रूम पूर्ण रूप से सक्रिय रहें, यह सुनिश्चित होना चाहिए। ग्रीष्मकाल के दृष्टिगत पेयजल की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित रखने पर भी मुख्यमंत्री ने जोर दिया। साथ ही निर्देश दिए कि जरूरत पड़ने पर पेयजल टैंकरों की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए।

15 दिन में गड्ढामुक्त हों सड़कें
सीएम ने सभी डीएम को सड़कों का स्थलीय निरीक्षण करने और 15 दिन में सड़कें गड्ढामुक्त करने के लिए निर्देशित किया। अपने जिलों की मुख्य समस्याएं चिह्नित कर इनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों की टीम बनाकर समाधान सुनिश्चित कराएं।