Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

July 30, 2025

भारत बना चैंपियन, देहरादून के आसमान में दिखी जीत की चमक

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। भारत की इस जीत का जश्न देहरादून में भी जमकर मनाया गया और आसमान में जीत की चमक देखने को मिली। शहर भर में कई जगह दूनवासियों ने जमकर आतिशबाजी की। साथ ही ढोल नगाड़ों की धुन पर जमकर जश्न भी मनाया। शहर भर के विभिन्न होटल रेस्टोरेंट पर फाइनल मैच को लेकर विशेष तैयारियाँ की गई थी। दूनवासियों ने भी मैच का जमकर आनंद उठाया और हर गेंद में टीम का खूब उत्साहवर्धन भी किया। इस जीत के साथ दूनवासियों का सुपर संडे बना।